Online Paise Kaise Kamay, New Website Kaise Banay, Youtube Se Paise Kaise Kamay, Paisa Kamane Wala App, Ghar Baithe Paisa Kaise Kamay, Sarkari Jobs, W
सबसे पहले ब्लॉगर के Layout में contact Form add करना हैं
वो कैसे में बताता हूँ । Blogger के dashboard में जाएं । Layout पर click करें । अब seva कर दे । ... Blogger के dashboard में जाएं ओर Template (theme) click करें । Edit HTML पर Click करें । Jump to Wiget पर click करें । Contactfrom1 जाएं ।
Blogger में Contact Form Page कैसे बनाये? Blogger widget के जरिए आप अपने ब्लॉग में contact form लगा सकते हैं लेकिन ये सिर्फ आपके ब्लॉग के sidebar में ही visible होगा। अगर आप अपने ब्लॉग के sidebar में contact form लगाना चाहते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़े- Blog sidebar में contact form कैसे लगाये
अगर आप अपने ब्लॉग के sidebar में contact form नहीं लगाना चाहते और आप अपने ब्लॉग के लिए एक contact page create करना चाहते हो तो आज के हमारे आर्टिकल से आपको जरूर सहायता मिलेगी। मैं भी अपने ब्लॉग के sidebar में contact form नहीं लगाया, बल्कि contact form के लिए एक page बनाया है। आप हमारे contact page check कर सकते हो। Blogger में Contact Form Page कैसे बनाये? सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का ID को copy करना होगा। आपके ब्लॉग का ID आप पाने blogger dashboard के URL से पता कर सकते हो। बस आपको अपने blogger dashboard में जाना है और browser में जो URL है उसी में आपके ब्लॉग का ID है उसे copy करना है। नीचे दिए गए image को follow करें और अपने BLOG ID को copy करें। Blog ID नंबर में ही होता है, आपको अपने Blog ID को copy करना है और निच दिए गए steps को follow करना है। स्टेप 1 – NEW PAGE बनाए 1. Pages पर क्लिक करें। 2. New page पर क्लिक करें। स्टेप 2 – SELECT HTML OPTION 1. यहां आपको अपने page का Title लिखना है।
जैसा कि आप contact form page बना रहे हो तो page का Title होगा- Contact Us. आप अपने हिसाब से अपने contact form page का Title डाल सकते हो। 2. Edit Icon पर क्लिक करें। 1. Options पर क्लिक करें। 2. Do not allow; hide existing को select करें। इसे select करने पर कोई भी visitor आपके Contact form page पर comment नहीं कर सकता। 3. Publish पर क्लिक करें। Publish करके के बाद आप अपने contact page को check करके देख सकते हो कि वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं। Frequently Asked Questions 1. जो लोग contact form के जरिए हमें contact करेंगे वो message कहां पर जाएगा? अगर आपने अपने ब्लॉग पर contact form page या फिर contact form widget लगाया हुआ है
तो जो भी contact form के जरिए आप से contact करेगा वो message email के जरिए आपको मिलेगा। जो कि आपने contact form में अपने blogID लगाया हुआ है इसलिए ब्लॉग के owner को mail के जरिए form message भेजा जाएगा। आप पाने contact form में trial message लिख के check कर सकते हो। Message send करने के बाद आप अपना email check करें, आपको form message मिल जाएगा। 2. Blog में contact form लगाने से क्या फायदा होता है? जो लोग आपसे संपर्क करना चाहते हैं, या फिर कोई personal problem share करना चाहते हैं उनके लिए आपके साथ संपर्क करना का contact form सबसे बेहतर तरीका है। Contact form किसी की भी privacy harm नहीं करता। जैसा कि आप जानते हो कि जो लोग कमेंट करते हैं वो सभी को visible होता है, लेकिन contact form सीधे blog owner को message करने के लिए किया जाता है। High quality content क्या है? High quality content कैसे लिखे? अगर आप अपने ब्लॉग में कोई service provide करते हो तोआपको अपने ब्लॉग पर contact form लगाना ही चाहिए ताकि कोई भी आपसे सीधे संपर्क कर सके। 3. क्या contact form के लिए एक page बनाना जरूरी है? ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है। पर हाँ! अगर आप अपने ब्लॉग के sidebar में contact form लगाते हो तो आपके ब्लॉग पर आने वाले सभी visitors को contact form नजर आएगा, सभी को मतलब उन लोगों को भी जो आपसे संपर्क नहीं करना चाहते। ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग के लिए contact form page create करते हो तो सिर्फ वही लोग आपके contact page को visit करेंगे जो आपसे संपर्क करना चाहते हैं। Overall ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने ब्लॉग के लिए contact form कैसे display करवाना चाहते हो।
Blog के सभी पोस्ट को एक page में कैसे show करते हैं? अगर आप भी अपने ब्लॉग के लिए contact form create करना चाहते हो तो आप हमारे guide के जरिए easily अपना contact page create कर सकते हो। अगर आपके मन में कुछ doubt है, आप कुछ पूछना चाहते हो या फिर आपको हमारी ये आर्टिकल अच्छी लगी तो कमेंट करना न भूले। HAPPY BLOGGING अगर आपको वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग को WordPress पर transfer करना हो या अपने ब्लॉग का full setup करवाना हो तो हमसे संपर्क करें, हमारा whatsapp नंबर है- 9411066100 If you want to make website, transfer your blog to WordPress or want full setup of your blog, then contact us, our whatsapp number is- 9411066100 ग्रेट! अब हमने सफलतापूर्वक अपने ब्लॉग पर कांटेक्ट फॉर्म लगा लिया है। क्या अभी तक आपने यह नहीं सोचा कि - हम यह कांटेक्ट फॉर्म तो अपने ब्लॉग पर लगा रहे हैं। लेकिन, यदि कोई पाठक हमसे संपर्क करता है; तो उसका मैसेज हमें कहा दिखाई देगा? अगर आप नहीं जानते हैं; तो चलिए - अब यहां से हमने ऊपर दिए गए सभी कांटेक्ट फॉर्म के लिए मैसेज कहां पर आपको दिखाई देगा की जानकारी देते हैं। ब्लॉग पर Contact form से कोई संपर्क करता है; तो उसका मैसेज कहां दिखाई देगा? दोस्तों सबसे पहले हमने ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कॉन्टैक्ट फॉर्म कैसे लगाएं? के बारे में जाना। अगर आपने ब्लॉग के साइड बार या फूटर में कांटेक्ट फॉर्म लगाया है;
तो अगर कोई पाठक आपसे उस फॉर्म की सहायता से संपर्क करता है। तब उसका मैसेज आपको सीधे आपके जीमेल आईडी पर प्राप्त होगा। जी हाँ! यह वही जीमेल आईडी होगा; जिससे आपने ब्लॉगर अकाउंट बनाया है। दूसरे तरीके से यानी हमने गूगल फॉर्म्स की सहायता से जो कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाकर अपने ब्लॉग पर लगाया है। यदि कोई पाठक उसकी सहायता से हमसे संपर्क करता है; तो उसका मैसेज हमें देखने के लिए गूगल फॉर्म्स के डैशबोर्ड पर जाकर जहां हमने कॉन्टैक्ट फॉर्म बनाया है; उसे ओपन करना होगा और वही आपको फॉर्म के ऊपर Response का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करने के बाद आप देख पाएंगे कि - कितने लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की है? और उन्होंने आपसे क्या पूछा है? उनकी क्या समस्या है? या वह आपके ब्लॉग के बारे में क्या सोचते हैं? ब्लॉगिंग के बारे में आपको बता कर हमें बेहद खुशी की अनुभूति होती है। हम चाहते हैं कि - आप ब्लॉगिंग में सफल हो। हम इसके लिए आपके सामने अंदर की सभी जानकारियां आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो; तो कमेंट बॉक्स में जानकारी के बारे में अपनी राय जरूर दें। अगर हो सके तो - अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जानकारी को शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी ब्लॉगिंग क्षेत्र में आपके साथ मिलकर कुछ बेहतर कर सकें।